आज 1 अगस्त 2025 को मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के सभागार में सुबह 11 बजे से एक विशेष संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। इस संगोष्ठी का विषय है – ‘बदलता जौनपुर’, जिसमें शहर की संस्कृति, इतिहास और साहित्यिक विरासत के समसामयिक परिप्रेक्ष्य पर चर्चा की जाएगी।

कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अब्दुल कादिर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर वरिष्ठ पत्रकार और संपादक प्रभात विशेष रूप से शिरकत करेंगे। प्रभात जी का जौनपुर से गहरा नाता रहा है और वह बीते चार दशकों से पत्रकारिता और साहित्य के क्षेत्र में योगदान देते आ रहे हैं।

अहमद निसार और अन्य साहित्यिक हस्तियां रहेंगी मौजूद

कार्यक्रम में प्रदेश के प्रसिद्ध शायर अहमद निसार की मौजूदगी भी साहित्य प्रेमियों के लिए खास आकर्षण होगी। इनके अलावा जिले के अनेक प्रख्यात साहित्यकार, इतिहासकार, पत्रकार और फोटोग्राफर भी इस विचार संगोष्ठी में हिस्सा लेंगे।

पत्रकार सैयद हसनैन क़मर दीपू ने बताया कि प्रभात जी ने बरेली से चार दशक पूर्व बतौर फोटोग्राफर अपना करियर शुरू किया था और फिर कई बड़े अख़बारों में संपादक के रूप में कार्य किया। उनका पैतृक गांव शाहगंज के पास स्थित है और इसीलिए जौनपुर की संस्कृति, इतिहास और सामाजिक बदलावों में उनकी गहरी दिलचस्पी हमेशा से रही है।

इस संगोष्ठी का उद्देश्य जौनपुर शहर के बदलते सामाजिक, सांस्कृतिक और साहित्यिक परिदृश्य को समझना और उस पर चर्चा करना है। स्थानीय युवाओं, शोधार्थियों और लेखकों को इससे नए दृष्टिकोण और ऐतिहासिक समझ प्राप्त होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *