उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के डिलिया गांव से रविवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। गांव का माहौल उस वक्त तनावपूर्ण हो गया जब एक युवक ने जमीन के विवाद में अपने माता-पिता और बहन की बेरहमी से कुल्हाड़ी से हत्या कर दी।
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, आरोपी अभय यादव का अपने पिता शिवराम यादव से जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। कुछ समय पहले शिवराम ने अपनी बेटी कुसुम के नाम 15 बिस्वा जमीन कर दी थी। बहन के नाम जमीन चढ़ाए जाने की बात ने अभय को बेहद गुस्से में ला दिया और तभी से घर में लगातार झगड़े होने लगे।

रविवार सुबह, जब इसी मुद्दे पर फिर से कहासुनी शुरू हुई, अभय ने आपा खो दिया और घर में रखी कुल्हाड़ी से अपने पिता, मां जमुनी देवी और बहन कुसुम पर हमला कर दिया। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। शोर सुनकर जब तक पड़ोसी मौके पर पहुंचे, आरोपी भाग चुका था।
स्थानीय लोगों के अनुसार, अभय जमीन को सिर्फ अपना हक मानता था और बहन की मौजूदगी और उसका हक उसे बर्दाश्त नहीं था। कुसुम की पहले शादी हो चुकी थी लेकिन ससुराल से लौटकर वह मायके में रह रही थी, जिससे अभय और अधिक नाराज़ था।
घटना के बाद पुलिस की कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही गाजीपुर के एसपी डॉ. ईरज राजा समेत पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी बरामद कर ली है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है।
एसपी ईरज राजा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में भूमि विवाद ही हत्या की मुख्य वजह प्रतीत हो रही है। पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।