जौनपुर। शहर के वाजिदपुर तिराहा स्थित उत्सव मोटल में आगामी 1 अगस्त 2025 को दोपहर 12 बजे भव्य रूप से “जौनपुर फिटनेस जिम” का उद्घाटन समारोह आयोजित किया जाएगा। यह अवसर खास इसलिए भी होगा क्योंकि इसमें WWE के पहले भारतीय मूल के वर्ल्ड चैंपियन पहलवान एवं अभिनेता द ग्रेट खली बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे।

इस उद्घाटन कार्यक्रम में पूर्व सांसद धनंजय सिंह एवं विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह प्रिंशू भी उपस्थित रहेंगे और ग्रेट खली के साथ मिलकर जिम का विधिवत शुभारंभ करेंगे।

जिम के संचालकों आशुतोष सिंह एवं राहुल सिंह ने बताया कि जौनपुर फिटनेस जिम जनपद का एक अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित जिम है, जहां फिटनेस से संबंधित सभी आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं। यह जिम आधुनिक तकनीक, प्रशिक्षित ट्रेनर और आकर्षक वातावरण के साथ एक नई शुरुआत का प्रतीक है।

जौनपुर फिटनेस जिम में मिलने वाली प्रमुख सुविधाएं:

#JaunpurFitnessGym #TheGreatKhali #GymOpeningJaunpur #FitnessJaunpur #DhananjaySingh #BrijeshSingh #ZumbaJaunpur #YogaJaunpur #JaunpurNews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *