मड़ियाहूं, जौनपुर। जिले के पिपरा गांव में पारिवारिक विवाद ने एक बुजुर्ग की जान ले ली। 65 वर्षीय बाबूराम चौहान ने पारिवारिक झगड़े से दुखी होकर आम के पेड़ से लूंगी के सहारे फांसी लगा ली। यह घटना गुरुवार रात की है।
ग्रामीणों के अनुसार बाबूराम चौहान का गुरुवार को अपने परिवार से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इसी से क्षुब्ध होकर वह रात में घर से करीब 50 मीटर दूर गए और आम के पेड़ से लटककर जान दे दी। शुक्रवार सुबह जब ग्रामीणों ने पेड़ पर शव लटकता देखा तो गांव में हड़कंप मच गया।
मृतक के चार बेटे किशन, राजेश, दिनेश और लक्ष्मण हैं। इनमें तीन बेटे बाहर रोजी-रोटी के सिलसिले में रहते हैं। घर पर सिर्फ राजेश ही रहता था। उसने शव को पेड़ से उतारकर चुपचाप दाह संस्कार की तैयारी शुरू कर दी।
इसी बीच मृतक के बड़े बेटे किशन ने कोतवाली में फोन कर जानकारी दी कि उसका भाई राजेश पिता की हत्या कर शव जलाने जा रहा है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए रामदयालगंज के पास शव को कब्जे में ले लिया।
मृतक की पत्नी शीला देवी ने तहरीर में बताया कि शाम को कहासुनी हुई थी, जिससे बाबूराम नाराज होकर खुद फांसी लगा बैठे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।