प्रयागराज: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए एक सुसाइड संदेश से पुलिस अलर्ट हो गई और महज़ 10 मिनट में युवक की जान बचा ली।
33 वर्षीय रजत साहू, जो मानसिक तनाव में था, उसने इंस्टाग्राम पर आत्महत्या करने की धमकी भरी पोस्ट डाली। पोस्ट में उसने लिखा कि अब वह जीवन खत्म करने जा रहा है। जैसे ही यह पोस्ट मेटा (इंस्टाग्राम की पेरेंट कंपनी) के मॉनिटरिंग सिस्टम में पहुंची, तुरंत कंट्रोल रूम को सूचना भेजी गई।
मेटा से ई-मेल अलर्ट मिलते ही प्रयागराज पुलिस कंट्रोल रूम ने श्यामलाल थाने को सूचित किया। इंस्पेक्टर मनोज सिंह ने युवक के मोबाइल की लोकेशन ट्रेस कराई और पुलिस टीम को मौके पर रवाना किया।
पुलिस जब घर पहुंची तो युवक कमरे में बेहोश पड़ा था। फौरन उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के बाद उसकी जान बच गई। डॉक्टरों ने बताया कि कुछ देर और हो जाती तो हालत गंभीर हो सकती थी।
परिवार ने बताया कि रजत साहू घरेलू विवाद और तनाव के कारण परेशान था। इसी वजह से उसने इंस्टाग्राम पर ऐसा संदेश डाला था।
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से मिली त्वरित सूचना से कई बार जान बचाई जा सकती है। इस घटना में भी मेटा की अलर्ट सेवा ने बड़ा काम किया।
#Meta #InstagramAlert #PrayagrajPolice #SuicidePrevention #SocialMediaHelp