आज के समय में मोबाइल हमारी ज़िन्दगी का सबसे अहम हिस्सा बन गया है। लेकिन अगर बैटरी जल्दी खत्म हो जाए तो बहुत परेशानी होती है। इसलिए आज हम आपको बताएंगे कुछ आसान टिप्स और ट्रिक्स, जिनसे आप अपने स्मार्टफोन की बैटरी का बैकअप कई गुना बढ़ा सकते हैं।

1. स्क्रीन ब्राइटनेस को ऑटो या कम रखें

2. बैकग्राउंड ऐप्स को बंद करें

3. बैटरी सेवर मोड ऑन करें

4. लोकेशन, Bluetooth और Wi-Fi तभी ऑन करें जब ज़रूरत हो

5. ऑटो-सिंक और ऑटो-अपडेट बंद करें

6. Cache और Junk फाइल्स क्लियर करें

7. अनावश्यक Notifcations बंद करें

Dark Mode का इस्तेमाल करें

9. ओरिजिनल चार्जर और केबल का इस्तेमाल करें

10. बैटरी हेल्थ की जांच करें